
उत्तरकाशी: मजदूरों को रेस्क्यू करने का नया प्लान, जानें 900 MM के पाइपों से कैसे बचेंगी 40 जिंदगियां
Zee News
Uttarkashi Rescue Operation: अधिकारियों ने बताया कि 900 मिमी व्यास के एमएस पाइप को सुरंग के अंदर क्षैतिज ड्रिलिंग कर मलबे में डाला जाएगा. इसी किए जरिए मजदूर सुरंग से बाहर आ सकेंगे. फिलहाल ड्रिलिंग मशीन के लिए प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है.
नई दिल्ली: Uttarkashi Rescue Operation: उत्तरकाशी की सिलक्यारा-डंडालगांव में बीते दो दिनों से 40 मजदूर फंसे हुए है. गनीमत की बात ये है कि वे सारे सुरक्षित हैं. लेकिन अभी तक वे बाहर नहीं निकल पाए हैं. बचावकर्मी अलग-अलग उपाय लगाकर उन्हें बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं. मंगलवार बचावकर्मियों ने को मलबे में बड़े व्यास के एमएस (माइल्ड स्टील) पाइप डालने शुरू कर दिए हैं. इनसे मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा. | Work to put large diameter pipes inside the Silkyara Tunnel in Uttarakhand's Uttarkashi to rescue 40 trapped labourers to begin soon
— ANI (@ANI)

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










