
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart की Flash Sale पर रोक लगाने का इरादा नहीं, सरकार ने दी सफाई
Zee News
e-Commerce Sale: Amazon, Flipkart जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों पर डिस्काउंट और SALE पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी. आज उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस पर सफाई जारी की है.
नई दिल्ली: e-Commerce Sale: Amazon, Flipkart जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों पर डिस्काउंट और SALE पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी. आज उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस पर सफाई जारी की है. खबर आई थी कि सरकार ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गलत तरीके से भारी छूट, Flash Sale और मिस सेलिंग पर लगाम लगाने के लिए नियमों बदलाव करने जा रही है. जिससे फ्लैश सेल पर लगाम लग जाएगी. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले पर जानकारी दी गई है. सरकार ने बताया है कि ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर डिस्काउंट/ सेल जारी रहेगी. सरकार का फ्लैश सेल पर रोक लगाने का कोई इरादा नहीं है. सरकार ने साफ किया कि नया ड्राफ्ट ई-कॉमर्स पोर्टल की बिज़नेस एक्टिविटी पर कोई रोक नहीं लगा रहा है. फ्लैश सेल की आड़ में ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी और फर्ज़ी कंपनियों पर रोक लगाने के लिए नए प्रावधान ड्राफ्ट रूल में शामिल किए गए हैं. हालांकि ये रूल्स अभी फाइनल नहीं हुए हैं.More Related News
