
ईरान में रूढ़िवादी नेता इब्राहिम रायसी नए राष्ट्रपति चुने गए, अयातुल्लाह अली खमनेई के हैं करीबी
NDTV India
Iran Presidential Election : ईरान में अति रुढ़िवादी मौलवी इब्राहिम रायसी को राष्ट्रपति चुनाव में शनिवार को विजेता घोषित किया गया. 60 साल के रायसी अगस्त में मौजूदा राष्ट्रपति हसन रुहानी की जगह लेंगे. ईरान में यह सत्ता परिवर्तन ऐसे वक्त हो रहा है, जब अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों के साथ हुए परमाणु बहाली समझौते की बहाली को लेकर बातचीत चल रही है. ईरान एटमी डील से दोबारा जुड़ना चाहता है, लेकिन अपनी शर्तों पर.
ईरान में अति रुढ़िवादी मौलवी इब्राहिम रायसी (Conservative Cleric Ebrahim Raisi) को राष्ट्रपति चुनाव (Iran Presidential Election) में शनिवार को विजेता घोषित किया गया. 60 साल के रायसी अगस्त में मौजूदा राष्ट्रपति हसन रुहानी (Hassan Rouhani) की जगह लेंगे. ईरान में यह सत्ता परिवर्तन ऐसे वक्त हो रहा है, जब अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों के साथ हुए परमाणु समझौते की बहाली को लेकर बातचीत चल रही है. ईरान एटमी डील से दोबारा जुड़ना चाहता है, लेकिन अपनी शर्तों पर. जबकि मध्य पूर्व में इजरायल और फलस्तीन के बीच संघर्ष फिर उभर आया है.More Related News
