
ईरान परमाणु समझौता: क्या चाहते हैं बातचीत में शामिल देश
BBC
ईरान परमाणु समझौते को लेकर ऑस्ट्रिया में हो रही बातचीत में शामिल देशों की आपसी प्रतिस्पर्धा और महत्वकाक्षाएं को क्यों माना जा रहा है दिक्कत की वजह, पढ़िए
ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए हुए समझौते को बहाल करने के लिए ऑस्ट्रिया में सोमवार से बातचीत शुरू हो रही है. लेकिन इस बातचीत को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं.
विदेश मामलों के विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर जोनाथन मार्कस की राय है कि इस वार्ता में शामिल देशों की आपसी प्रतिस्पर्धा और महत्वकाक्षाएं समझौते पर सहमति को दूर की कौड़ी बना सकते हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2018 में इस समझौते से बाहर निकलने का एलान कर दिया था. तब से इस पर संकट के बादल छाए हैं.
ऑस्ट्रिया में हो रही बातचीत के बाद ये जानकारी हो सकती है कि ये समझौता आगे रहेगा या नहीं.
ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हो रही आधिकारिक बैठक में ईरान, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी शामिल हो रहे हैं. इसमें अमेरिका शामिल नहीं है लेकिन वियना में मौजूद अमेरिकी अधिकारियों की इस पर नज़र बनी हुई है.
