
ईरान: इब्राहिम रईसी अगले राष्ट्रपति, विरोधियों ने स्वीकारी हार
The Quint
iran president: कट्टर रुढ़िवादी इब्राहिम रईसी ईरान में राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं, उनके विरोधियों ने हार स्वीकार कर ली है, वो सुप्रीम लीडर के करीबी हैं, ebrahim raisi wins iran presidential election, opponents concede, raisi close to supreme leader
ईरान में राष्ट्रपति चुनाव (Iran Presidential Election) के आधिकारिक नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन कट्टर रुढ़िवादी इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) के विरोधियों ने पहले ही हार स्वीकार कर ली है. रईसी के अलावा बाकी तीनों उम्मीदवारों ने उन्हें जीत के लिए बधाई दे दी है. ईरान के मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भी बिना नाम लिए कहा, "मैं लोगों को उनकी पसंद के लिए बधाई देता हूं.रूहानी ने कहा, "मेरी आधिकारिक बधाई बाद में आएगी, लेकिन हम जानते हैं कि चुनाव में पर्याप्त वोट किसे मिले हैं और लोगों ने किसे चुना है."ईरान के राष्ट्रपति चुनावों में प्रभावी उम्मीदवारों को हिस्सा नहीं लेने दिया गया. रईसी के अलावा दो और कट्टर रुढ़िवादी लोग चुनाव में थे- मोहसिन रेजाई और आमिरहुसेन कजिजदाह हाश्मी. दोनों ने ही इब्राहिम रईसी को बधाई दे दी है. ADVERTISEMENTसुप्रीम लीडर के करीबी हैं रईसी60 वर्षीय इब्राहिम रईसी इस समय ईरान में न्यायपालिका के प्रमुख हैं. वो अगस्त में राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे. उन्हें सुप्रीम लीडर आयोतल्लाह अली खामनेई का करीबी माना जाता है.इब्राहिम ऐसे समय में ईरान की कमान संभालेंगे जब अमेरिका के साथ परमाणु डील पर बातचीत दोबारा शुरू होने के आसार हैं. अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से ईरान की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है. रईसी पर मानवाधिकार उल्लंघन और राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की हत्या का आरोप लगता रहा है. उन पर भी अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए हैं.ADVERTISEMENTचुनाव से पहले उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए18 जून को हुए ईरानी राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही दो उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया था. इस वजह से मुकाबला सिर्फ पांच उम्मीदवारों के बीच रह गया था.सुधारवादी उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति मोहसिन मेहरालिजादेह ने नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद सेंट्रल बैंक के पूर्व गवर्नर अब्दोलनासर हेममती की संभावना बढ़ने की आशंका जताई गई थी.मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी दो कार्यकाल के बाद फिर से चुनाव के लिए खड़े नहीं हो सकते थे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News
