)
ईरान-इजरायल छोड़िए असली खेला तो जापान ने कर दिया, चीन से तनाव के बीच दाग दी घातक मिसाइल
Zee News
ईरान-इजरायल तनाव के बीच जापान ने पहली बार अपनी धरती से मिसाइल परीक्षण किया है. जिसके पीछे की वजह जापानी समुद्री इलाकों में चीन-रूस की बढ़ती सैन्य गतिविधियां हैं. साथ ही, जापान 1,000 रेंज वाली मिसाइल को डेवलप कर रहा है. जो चीन को माकूल जवाब देने में सक्षम होगी.
दुनिया की निगाहें भले ही ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव पर टिकी हों, लेकिन एशिया-पैसिफिक में एक और बड़ा खेला हो रहा है. जापान ने चीन और रूस के बढ़ते सैन्य प्रभाव के बीच अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. जापान ने पहली बार अपनी धरती पर एक ऐसी मिसाइल का परीक्षण किया है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा समीकरणों को बदल सकता है.
More Related News
