
इस Air Hostess ने खोले मशहूर British Footballer के राज, उड़ते विमान में बनाए थे संबंध
Zee News
एक एयर होस्टेस का कहना है कि उसने प्राइवेट जेट में सफर करने वाले ब्रिटेन के मशहूर फुटबॉलर को अपनी पार्टनर के साथ इंटिमेट होते देखा है. एयर होस्टेस ने फुटबॉलर का नाम नहीं बताया है, लेकिन इतना जरूर कहा है कि दूसरी मुलाकात में वो अपनी वाइफ के साथ न्यूयॉर्क से लंदन जा रहा था.
लंदन: प्राइवेट जेट (Private Jets) के अंदर क्या-क्या चलता है इसका खुलासा एक एयर होस्टेस (Air Hostess) ने किया है. एयर होस्टेस का कहना है कि निजी विमानों में यात्रा करने वाली हस्तियां शर्म को ताक पर रख देती हैं. उसने ब्रिटेन के मशहूर फुटबॉलर के बारे में बताते हुए कहा कि फुटबॉलर ने उड़ते विमान में अपनी पार्टनर के साथ संबंध बनाए थे. हालांकि, एयर होस्टेस को यह भी लगता है कि इसमें कुछ गलत नहीं.
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, एयर होस्टेस लोरी (Lori) ने फ्लाइट में फुटबॉलर (Footballer) के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया है. लोरी ने कई दशकों तक निजी जेट पर बतौर एयर होस्टेस काम किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने ब्रिटेन के एक मशहूर फुटबॉलर ने फ्लाइट में संबंध बनाते देखा था. फुटबॉलर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था.
