
इस साल भारत में बिकीं लैंबॉर्गिनी की अब तक की सबसे ज्यादा कारें : रिपोर्ट
NDTV India
लैंबॉर्गिनी इंडिया ने 2021 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की है. कंपनी ने इससे पहले 2019 में 52 इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री की थी, जिसे इस साल पार कर लिया है. भारत में कंपनी कुल 300 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा भी पार कर चुकी है.
लैंबॉर्गिनी इंडिया ने कथित तौर पर 2021 में भारत में अपनी सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इतालवी कार निर्माता ने इस साल अपनी 52 यूनिट्स की रिकॉर्ड वार्षिक बिक्री को पार कर लिया है, जो 2019 कैलेंडर वर्ष के दौरान हासिल की गई थी. अब तक, इस साल जनवरी से नवंबर 2021 के बीच बेची गई कारों की कुल संख्या का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने भारत में 300 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार करने की घोषणा की थी. भारत में अब तक बेची गई 300 कारों में से 100 से अधिक कारें पिछले दो सालों में बेची गईं हैं, जो निश्चित रूप से लैंबॉर्गिनी कारों की अधिक मांग को दर्शाता है, जिसका नेतृत्व इसका सबसे किफायती मॉडल उरुस सुपर-लक्जरी एसयूवी द्वारा किया जाता है.
