
इस साल जून में शुरू होगी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी
NDTV India
सिंपल एनर्जी अब कहती है कि उसके सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी आखिरकार जून 2022 में शुरू होगी, जबकि कंपनी ने इसे पिछले साल अगस्त 2021 में लॉन्च किया था.
बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी ने घोषणा की है कि उसके प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंपल वन की डिलेवरी जून 2022 से शुरू होगी. सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त, 2021 को ₹ 1.10 लाख की कीमत पर लॉन्च किया गया था. सिंपल वन ने अब तक 30,000 से अधिक ऑर्डर के साथ रिकॉर्ड प्री-बुकिंग दर्ज की है. सिंपल वन अभी भी कंपनी की वेबसाइट पर 1,947 रुपये में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक, सिंपल एनर्जी ने ग्राहकों को डिलेवरी शुरू करने से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को और बेहतर बनाने का फैसला किया. Feels surreal to finally say this, but deliveries of #SimpleOne will begin in JUNE— and across multiple cities at once!@SimpleEnergyEV consciously decided to not rush to mass production but instead work on improving the scooter further
