
इस शख्स ने बस 5 मिनट में लिख दी Krrish 4 की स्टोरीलाइन, ऐसा था Hrithik Roshan का रिएक्शन
Zee News
दिलचस्प बात ये है इस फैन ने महज 5 मिनट में ये कहानी लिख डाली और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को भी अपने फैन की लिखी ये कहानी अच्छी लगी. उन्होंने इसे 100 में से 100 मार्क्स दिए है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने हाल ही में अपनी सुपरहीरो फिल्म 'Krrish-4' का अनाउंसमेंट किया है. फिल्म की रिलीज के 15 साल पूरे होने के मौके पर एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया था जिसके कैप्शन में ऋतिक (Hrithik Roshan) ने लिखा, 'अतीत गुजर चुका है. देखते हैं भविष्य हमारे लिए क्या लेकर आने वाला है. कृष-4.' Imagination फैंस को कृष 4 का इंतजार बता दें कि हिंदी सिनेमा में बनी अभी तक की सभी सुपरहीरो फिल्मों में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की कृष को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. फिल्म के अभी तक कुल 3 पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं और अब फैंस को इसके चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. ऋतिक (Hrithik Roshan) की अनाउंसमेंट के बाद दर्शकों की जिज्ञासा और भी बढ़ गई है. — Hrithik Roshan (@iHrithik)More Related News
