
इस वजह से बार-बार अनदेखी से कुलदीप यादव नहीं हैं बिल्कुल भी आहत
NDTV India
पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में अगर सबसे ज्यादा पूर्व क्रिकेटरों या मीडिया की आवाज किसी खिलाड़ी के समर्थन में आयी, तो वह कुलदीप यादव ही थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट के मन में कुछ ही और चल रहा था. टी-20 में चहल के बाहर रहने के बावजूद कुलदीप का मौका नहीं मिला
हालिया समय में अगर टीम इंडिया एक जगह के लिए किसी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा अनदेखी का सामना करना पड़ा है, तो वह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) हैं. पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में अगर सबसे ज्यादा पूर्व क्रिकेटरों या मीडिया की आवाज किसी खिलाड़ी के समर्थन में आयी, तो वह कुलदीप यादव ही थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट के मन में कुछ ही और चल रहा था. टी-20 में चहल के बाहर रहने के बावजूद कुलदीप का मौका नहीं मिला. और जब बहुत ही ज्यादा दबाव बना, तब जाकर वनडे मैच में कुलदीप को दो मैच खिलाए गए, लेकिन फेंके 19 ओवरों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. बहरहाल, कुलदीप (Kuldeep Yadav) अपनी उपेक्षा से दुखी नहीं हैं और उन्होंने अब इस विषय को लेकर अपने दिल की बात फैंस के सामने रखी है.More Related News
