
इस राज्य में हो सकती है 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, मुख्यमंत्री ने कही ये बात
ABP News
CBSE की ओर से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करने के फैसले के बाद कई राज्यों ने कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दीं.
गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर राज्य में संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे रही तो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 जुलाई से आयोजित कराई जाएंगी. साथ ही सरमा ने कहा कि अगर संक्रमण दर एक जुलाई को दो प्रतिशत से अधिक रही तो बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी जाएंगी क्योंकि विद्यार्थियों का जीवन ख़तरे में नहीं डाला जा सकता है. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के 30 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिक्षा विभाग ने अभिभावकों, छात्र संगठनों और अन्य पक्षकारों से इस मुद्दे को लेकर कई बैठकें की है और वे परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में हैं.More Related News
