
इस राज्य के स्वास्थ्य विभाग में निकली है बम्पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
ABP News
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में बम्पर पदों पर भर्ती होने जा रही है. इस भर्ती अभियान में शामिल होने के पात्र व इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है और इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों आवेदन कर सकते है. जो भी उम्मीदवार (Applicant) इस भर्ती के लिए इच्छुक है वे अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) sams.co.in पर जाकर कर सकते हैं.
यह भर्ती लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश सरकार के अंतर्गत निकली गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 966 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. इनमें से 480 पद सीसीएच यानी सामुदायिक स्वास्थ्य और 486 पद सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा के पदों के लिए रखे गए है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam)के आधार पर किया जाएगा.
