
इस मशहूर अभिनेता ने खरीदी किआ कार्निवाल एमपीवी, जानिये कार की खासियत
NDTV India
बालगंधर्व, कट्यार कलजत घुसाली और डॉ. काशीनाथ घणेकर जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता सुबोध भावे ने हाल ही में एक बिल्कुल नई किआ कार्निवल एमपीवी को खरीदा है.
प्रसिद्ध मराठी फिल्म अभिनेता, लेखक और निर्देशक सुबोध भावे ने हाल ही में अपने गैरेज में एक बिल्कुल नई किआ कार्निवल एमपीवी जोड़ी है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपनी बेशकीमती कार की एक तस्वीर पोस्ट की. उन्हें बालगंधर्व, कट्यार कलजत घुसाली और डॉ. काशीनाथ घणेकर जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए प्रमुखता से जाना जाता है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि भावे ने कौन सा संस्करण खरीदा है, हम आपको बता दें कि एमपीवी चार वेरिएंट - प्रीमियम, प्रेस्टीज, लिमोसिन और लिमोसिन प्लस में आती है.
More Related News
