)
इस देश में कब्रों से गायब हो रहीं हड्डियां, नशे की लत ने लगवा दी इमरजेंसी!
Zee News
Zombie Drug: कुश ड्रग में अत्यधिक मात्रा में मौजूद जहरीले केमिकल सिएरा लियोन के सैकड़ों लोगों की जान ले रहा है. हैरानी की बात ये है कि सिएरा लियोन के कई अस्पतालों में 63 फीसदी मरीज इस जॉम्बी ड्रग के एडिक्ट हैं.
नई दिल्ली: Zombie Drug: वेस्ट अफ्रीका के एक देश सिएरा लियोन में इन दिनों संकट के बादल मडंराए हुए हैं. बता दें कि इस देश के कई लोग एक गंभीर नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं. हालत इतने खराब हैं कि लोग नशे के लिए इंसानों की कब्रों को तक खोद रहे हैं. इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए सिएरा लियोन के प्रेसिडेंट जूलियस माडा बायो ने देशभर में इमरजेंसी घेषित कर दी है.
More Related News
