)
इस देश ने बनाया था पहला फाइटर जेट, ताकत ऐसी की बौरा उठी थी आधी दुनिया; वर्ल्ड वॉर में मचाई थी तबाही
Zee News
Worlds First Fighter Jet: इस देश का नाम सुनकर तो आप हैरान हो ही जायेंगे, साथ में इस विमान की ताकत भी आपको चौका देगी. यह केवल एक विमान नहीं था, बल्कि एक तकनीकी क्रांति थी. यह दुनिया का पहला फाइटर जेट था, जिसकी रफ्तार, ताकत और हथियार दूसरे राष्ट्रों को हक्का-बक्का कर देने वाले थे.
Worlds First Fighter Jet: आज के समय जब हम अमेरिका, रूस और चीन के आधुनिक फाइटर जेट्स की ताकत देखते हैं, तो लगता है कि इस फाइटर जेट्स को बनाने की शुरुआत इन्हीं देशों ने की होगी. लेकिन सच्चाई तो इससे बिल्कुल अलग ही है. जी हां, दुनिया का पहला जेट लड़ाकू विमान अमेरिका या रूस ने नहीं, बल्कि किसी और देश ने ही बनाया था.
More Related News
