
इस गंभीर बीमारी से छुटकारा दिलाएगी स्वादिष्ट रबड़ी-जलेबी, बस खाने के समय का रखना होगा खास ख्याल
Zee News
Rabri Jalebi Benefits: भारतीय लोगों की पसंदीदा मिठाई में से एक है रबड़ी जलेबी. यह सिर्फ आपको अच्छा स्वाद ही नहीं देती है, बल्कि इसे खाकर आप अपने माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पा सकते है. मगर इस उपाय के लिए एक खास समय तय किया गया है.
नई दिल्ली: रबड़ी-जलेबी भारत में काफी मशहूर है.दोनों का साथ ऐसा है जैसे छोले के साथ भटूरे, पाव के साथ भाजी. ये खाने में बेहज मजेदार और स्वादिष्ट लगती है. गांव-कस्बे से लेकर शहरों तक में लोग इसके लिए दीवाने हैं. लेकिन अगर आप को पता चले की इस मिठाई को खाकर आप बीमारी का इलाज भी कर सकते हैं तो... सुनकर चकरा गया न सिर, पर बाबू भैया जै... सौ आने सच बात है.
माइग्रेन का रामबाण इलाज
More Related News
