
इस खास चीज से बनाएं Homemade Shaving Cream, इन 2 समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
Zee News
अब पुरुष और महिलाओं को बाजार की शेविंग क्रीम इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. जानें नैचुरल शेविंग क्रीम बनाने की आसान विधि...
पहले सिर्फ पुरुष ही शेविंग करते थे, लेकिन अब शेविंग करना महिलाओं के ब्यूटी रुटीन में भी शामिल हो गया है. महिलाएं बॉडी हेयर को हटाने के लिए शेविंग करती हैं. लेकिन, इसमें सबसे बड़ी दिक्कत यह आती है कि शेविंग के बाद स्किन रूखी हो जाती है और उसपर जलन होने लगती है. मगर पुरुष और महिलाएं अब घर पर ही नैचुरल तरीके से शेविंग क्रीम (Homemade Shaving Cream Recipe) बना सकते हैं, जिससे ना सिर्फ आपको स्मूथ शेव मिलेगी. बल्कि शेविंग के बाद होने वाली जलन और ड्राईनेस से भी आजादी मिलेगी. आइए जानते हैं कि होममेड शेविंग क्रीम बनाने की विधि (Homemade Shaving Cream banane ka tarika) क्या है?More Related News
