
इस कंपनी के शेयर ने 1 लाख को बना दिया 10 लाख रुपये, 1 साल में दिया है 900 परसेंट से ज्यादा रिटर्न
Zee News
Share Market: शेयर बाजार में कई मौके ऐसे आते हैं जब किसी कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस हैरान कर देती है. ऐसी ही एक कंपनी है Magma Fincorp.
नई दिल्ली: Share Market: शेयर बाजार में कई मौके ऐसे आते हैं जब किसी कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस हैरान कर देती है. ऐसी ही एक कंपनी है Magma Fincorp. मुंबई बेस्ड इस non banking financial company ने अपने निवेशकों को सिर्फ एक साल में ही 919 परसेंट का रिटर्न दिया है. Magma Fincorp का शेयर भाव आज से साल भर पहले 8, जून, 2020 को 15.30 रुपये प्रति शेयर था, BSE पर बुधवार को ये 156.25 रुपये तक उछला और 155.80 रुपये पर बंद हुआ. इस कंपनी ने महज एक साल में 900 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यानी अगर किसी ने साल भर पहले Magma Fincorp के स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते आज वो रकम 10.21 लाख रुपये हो गई होती.More Related News
