
इस्लामोफोबिया ने भारत में घातक रूप ले लिया हैः नोम चॉम्स्की
The Wire
अमेरिकी प्रवासी संगठनों द्वारा 'भारत में सांप्रदायिकता' पर आयोजित एक कार्यक्रम में भेजे गए संक्षिप्त संदेश में प्रख्यात अकादमिक और भाषाविद नोम चॉम्स्की ने कहा कि पश्चिम में बढ़ रहे इस्लामोफोबिया ने भारत में सबसे घातक रूप ले लिया है, जहां मोदी सरकार व्यवस्थित ढंग से धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र को ख़त्म कर रही है.
नई दिल्लीः प्रख्यात अकादमिक और भाषाविद नोम चॉम्स्की का कहना है कि पश्चिम में बढ़ रहे इस्लामोफोबिया ने भारत में अपना सबसे घातक रूप ले लिया है, जहां मोदी सरकार व्यवस्थित तरीके से भारतीय धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र को खत्म कर रही है और देश को हिंदू राष्ट्र में तब्दील कर रही है.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, चॉम्स्की ने अमेरिका स्थित प्रवासी संगठनों द्वारा महीने में तीसरी बार ‘भारत में सांप्रदायिकता’ पर आयोजित एक कॉन्ग्रेशनल ब्रीफिंग में यह रिकॉर्डेड संदेश दिया.
इस दौरान चर्चा का विषय भारत में हेट स्पीच और हिंसा की बिगड़ती स्थिति पर था. कार्यक्रम के वक्ताओं में से एक कारवां-ए-मोहब्बत के कार्यकर्ता हर्ष मंदर भी थे.
चॉम्स्की ने इस संक्षिप्त संदेश में कश्मीर में मौजूदा स्थिति के अलावा स्वतंत्र विचारों और शिक्षा प्रणाली पर हमलों के बारे में भी बात की.
