इस्लामिक स्टेट की ताक़त का क्या नया केंद्र है अफ़्रीका?-दुनिया जहान
BBC
रिपोर्टों के मुताबिक़ इस्लामिक स्टेट अफ़्रीका के स्थानीय गुटों के ज़रिए अपना प्रभाव और दायरा बढ़ाने की कोशिश में है, एक पड़ताल.
अफ़्रीकी देश मोज़ाम्बिक के एक शहर पर बीते महीने चरमपंथी हमला हुआ. इस हमले में दस से ज़्यादा लोगों की मौत हुई. इनमें से कुछ की मौत गोली लगने से हुई तो कुछ के सिर बेरहमी के साथ क़लम कर दिए गए थे. दोपहर बाद सैंकड़ों हथियारबंद लोग आंधी- तूफ़ान की तरह तीन दिशा से शहर में दाख़िल हुए. उन्होंने शहर की तरफ़ आने वाले तमाम रास्ते रोक दिए और मोबाइल नेटवर्क को नाकाम कर दिया. हमलावरों ने होटल, बैंक, हॉस्पिटल और दूसरी अहम इमारतों को निशाना बनाया. हमले का शिकार हुए पल्मा शहर से आई़ तस्वीरों में सड़क और समंदर किनारे घायल लोग गिरे पड़े थे. कई लाशें बिछी हुई थीं. क़रीब हफ़्ते भर बाद ख़बर आई कि सुरक्षाबलों ने शहर पर दोबारा नियंत्रण हासिल कर लिया है. हमले के कुछ दिन बाद इस्लामिक स्टेट समूह ने इसकी ज़िम्मेदारी ली.More Related News