
इसराइल में युद्धविराम पर नेतन्याहू घिरे, सऊदी अरब-तुर्की यूएन में जमकर बरसे
BBC
इसराइल और हमास के बीच 11 दिनों से जारी युद्ध थम गया है लेकिन इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की अपने देश में आलोचना हो रही है. वहीं हमास ने इसे अपनी जीत बताया है.
पिछले 11 दिनों से इसराइल और हथियारंबद इस्लाममिक चरमपंथी संगठन हमास के बीच छिड़ा युद्ध थम गया है लेकिन इससे पूरे मध्य-पूर्व में तनाव रहा. हमास ने युद्धविराम को अपनी जीत बताया है तो नेतन्याहू दक्षिणपंथी सांसदों के निशाने पर आ गए हैं. टाइम्स ऑफ इसराइल अख़बार के मुताबिक़ हमास से युद्धविराम के कारण दक्षिणपंथी सांसद और प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कुछ राजनीतिक सहयोगी ख़फ़ा हैं. इन्होंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू को चेतावनी दी है. गुरुवार को नेतन्याहू ने हमास से युद्धविराम की घोषणा पर मुहर लगाई थी. इसके लिए कैबिनेट में वोटिंग हुई थी और मंत्रियों ने युद्धविराम के पक्ष में वोट किया था. इसराइल में न्यू होप के नेता गिडीओन सआर ने सरकार की योजना की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि युद्ध विराम से इसराइली संकल्प पर बुरा असर पड़ेगा.More Related News
