
इसराइल का नया पीएम बनते ही बैनेट ने क्या कहा?
BBC
इसराइल के नए प्रधानमंत्री नेफ़्टाली बैनेट ने दावा किया कि वो जल्द ही देश के अंदर चल रहे तमाम विवादों को हल कर देंगे.
इसराइल के नए प्रधानमंत्री नेफ़्टाली बैनेट ने कहा, देश के अंदर जारी अशांति और तमाम विवादों को जल्द ही सुलझा लेंगे, संसद में सिर्फ़ एक वोट से गिरी नेतन्याहू की सरकार, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बैनेट को बधाई साथ ही नेतन्याहू का भी भारत-इसराइल मित्रता के लिए आभार जताया. इसराइल के नए प्रधानमंत्री नेफ़्टाली बैनेट ने दावा किया कि वो जल्द ही देश के अंदर चल रहे तमाम विवादों को हल कर देंगे. दक्षिणपंथी विचारों वाले बैनेट आठ पार्टियों के सत्ताधारी गठबंधन का नेतृत्व कर रहे है, इन पार्टियां ने पूर्व प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू को सत्ता से बाहर करने के लिए हाथ मिलाया है. संसद में हुई वोटिंग में इस गठबंधन ने महज़ एक वोट से जीत हासिल की. बीबीसी संवाददाता योलांदा नेल की ये रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News
