इमारतों के भीतर आग की लपटें, आसमान से उठता धुएं का गुबार और चारों तरफ बम की आवाज... 5 प्वाइंट्स में समझें क्या है यूक्रेन के ताजा हालात
ABP News
कीव के बाद एक और यूक्रेनी शहर चेर्नीहीव में कई इमारतें धू-धू कर जल रही है. इमारतों की दीवारें आग की लपटों से टूट कर गिर रही हैं.
Ukraine-Russia War: यूक्रेन-रूस युद्ध में अब कीव पर भी रूस आसमानी हमले शुरू कर चुका है यानी समूचा पूर्वी यूक्रेन युद्ध की आग में धधक रहा है. हर शहर में आग में जलती इमारतों की तस्वीर है. जो एक बार फिर दुनिया को युद्ध का दुष्परिणाम दिखा रही है. बिल्डिंग के भीतर आग की लपटें और आसमान की ओर उठता धुएं का गुबार ये यूक्रेन की राजधानी कीव का कुछ इसी तरह का हाल हो चुका है. कीव के ऊपर से रूस की सेना ने बमबारी की और एक डिपो पूरी तरह धधकने लगा.
कीव के उत्तर में रूस का भारी सैन्य दस्ता कई दिनों से डटा हुआ है. लेकिन कीव में दाखिल नहीं हो पाने की वजह से अब कीव पर मिसाइल और आर्टिलरी से अटैक शुरू हो गए हैं. कीव की एक रिहायशी इमारत पर भी भारी बमबारी के बाद बिल्डिंग से आग की लपटें निकल रही है. भीतर से पूरी बिल्डिंग जल रही है. ये कीव के पश्चिमी हिस्से की तस्वीर है. जहां रूसी सेना ने भारी बमबारी की है.
