
इमरान ख़ान से पहले किन पाकिस्तानी प्रधानमंत्रियों ने जताई थी अपनी हत्या की आशंका?
BBC
पाकिस्तानी प्रधानमंत्रियों की हत्याएं भी हुईं और कई बार साज़िशों की आवाज़ें भी उठीं. अब इमरान ख़ान ने कहा है कि उनकी हत्या की साज़िश हो रही है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अपने ख़िलाफ़ हत्या की साज़िश की बात करके एक नई बहस को जन्म दे दिया है. इससे पहले इमरान खान ने अपनी सरकार के तख़्तापलट को भी एक विदेशी और आंतरिक साज़िश करार दिया था.
14 मई को सियालकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा था, ''मेरे ख़िलाफ़ साज़िश हो रही है कि इमरान ख़ान की जान ले ली जाए. मुझे इस साज़िश की जानकारी थी. मैंने एक वीडियो रिकॉर्ड कराया है. अगर मुझे कुछ हुआ तो यह वीडियो पूरे देश के सामने आएगा."
इसके बाद, 15 मई को फ़ैसलाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए, पूर्व प्रधानमंत्री ने लोगों से एक वादा लिया "जनता वादा करे कि अगर मुझे कुछ हुआ, तो वो इस वीडियो को देख कर मुझे न्याय दिलाएगी?"
फिर 16 मई को स्वाबी में बोलते हुए इमरान ख़ान ने कहा, ''खाने में ज़हर मिला दिया जाए तो दिल का दौरा पड़ जाता है.''
पाकिस्तान के राजनीतिक इतिहास में, प्रधानमंत्रियों की हत्याएं भी हुईं और कई बार हत्या की साज़िश की आवाज़ें भी उठी हैं. इस तरह, जब इमरान ख़ान यह कहते हैं कि उनकी हत्या की साज़िश हो रही है, तो उन पर विश्वास करने वालों के पास एक मजबूत ऐतिहासिक तर्क मौजूद है.
