
इमरान ख़ान बोले- हिन्दुस्तान को देखिए क्या हो गया, हम पर अल्लाह का करम
BBC
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान को सऊदी अरब, चीन और यूएई ने बचा लिया. इसके साथ ही उन्होंने भारत की मिसाल दूसरी तरह से दी.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मंगलवार को कहा है कि अगर पाकिस्तान ने निर्यात नहीं बढ़ाया तो फिर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ के पास क़र्ज़ लेने के लिए जाना पड़ेगा.
पाकिस्तान अभी आईएमएफ़ से क़र्ज़ लेने के लिए कई तरह के बदलाव के दौर से गुज़र रहा है और विपक्षी पार्टियों का कहना है कि इमरान ख़ान ने आईएमएफ़ के सामने आत्मसर्पण कर दिया है.
मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए निर्यात और टैक्स वसूली बहुत अहम है. इमरान ख़ान ने कहा कि उनकी सरकार इन दोनों चीज़ों पर ध्यान दे रही है.
इमरान ख़ान मंगलवार को रावलपिंडी चेंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आरसीसीआई) की ओर से आयोजित 14वें इंटरनेशनल चेंबर्स समिट के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि उनकी सरकार सस्ते में कारोबारियों को ज़मीन लीज़ पर देने की योजना बना रही है ताकि उद्योग-धंधे लगाए जा सकें.
