इमरान ख़ान के आगे कमज़ोर पड़ चुकी है विपक्षी नेताओं की एकता? -पाकिस्तान उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस सप्ताह विपक्षी दलों के समूह पीडीएम में फूट की ख़बरें छाई रहीं.
पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते विपक्षी गठबंधन में दरार की ख़बरें सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियों में रहीं. सबसे पहले बात पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में दरार पड़ने की. इमरान ख़ान के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन शुरू करने के लिए विपक्ष की 11 पार्टियों ने पिछले साल एक साथ आने का फ़ैसला किया था. विपक्षी पार्टियों ने इसका नाम पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) रखा था और जमीयत-उल-इस्लाम (जेयू-आई) के प्रमुख मौलाना फ़ज़लुर्रहमान से पीडीएम का नेतृत्व करने के लिए कहा गया था. पीडीएम ने पाकिस्तान के कई शहरों में इमरान ख़ान की सरकार के ख़िलाफ़ कई ज़बर्दस्त रैलियां भी कीं जिनमें कोरोना महामारी के बावजूद हज़ारों की तादाद में लोग शरीक हुए थे.More Related News