
इन Smartphones पर WhatsApp हो जाएगा Block, iPhone भी शामिल, लिस्ट में देखें कहीं आपका फोन तो नहीं
Zee News
WhatsApp कई स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेगा. कई आईफोन भी शामिल हैं, जिसमें वॉट्सएप नहीं चलेगा. आइए देखते हैं उन फोन्स की पूरी लिस्ट...
नई दिल्ली. WhatsApp blocked! ऐसा मैसेज कई मोबाइल फोन्स पर नजर आएगा. एप्पल से लेकर कई बड़े स्मार्टफोन्स पर वॉट्सएप काम नहीं करेगा. वॉट्सएप ने कई मैसेजिंग एप को पीछे छोड़ दिया है. उसके रो जके 2 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. वॉट्सअप को 2014 में फेसबुक द्वारा अधिग्रहित किया गया था, उसके बाद लोगों की संख्या बढ़ती गई. वॉट्सएप का इस्तेमाल कई देशों में किया जाता है, और यह एंड्रॉयड, आईओएस और यहां तक कि काईओएस पर कई तरह के डिवाइस पर समर्थित है. लेकिन किसी भी डिवाइस को हमेशा के लिए हार्डवेयर सपोर्ट नहीं मिलता है और वॉट्सएप अलग नहीं है. खबर आ रही है कि वॉट्सएप नवंबर में कुछ फोन पर काम करना बंद कर देगा.
नवंबर 2021 से, WhatsApp पुराने Android 4.0 या Ice Cream Sandwich चलाने वाले डिवाइस पर काम करना बंद कर देगा. इसका मतलब यह है कि जिन यूजर्स के पास नवंबर में एंड्रॉयड 4.0 चलाने वाला पुराना एंड्रॉइड स्मार्टफोन है, वे अब सेवा का उपयोग नहीं कर पाएंगे और अपडेट प्राप्त करना बंद कर देंगे. वॉट्सएप एंड्रॉयड 4.1, या एंड्रॉइड जेली बीन पर चलेगा. इसका मतलब यह हुआ कि जिनके पास पुराने डिवाइस हैं, लेकिन उसमें जेली बीन है, तो वॉट्सएप का इस्तेमाल कर सकेंगे.
