
इन 3 राशि के लोगों की खुलने वाली है किस्मत, शनि की साढ़े साती और ढैय्या से मिलेगा छुटकारा
ABP News
Shani Gochar 2022: ज्योतिष अनुसार इस ग्रह का गोचर एक अहम घटना मानी जाती है. जानिए शनि किस राशि में करने जा रहे हैं प्रवेश और किन राशि वालों को शनि के प्रकोप से मिलेगी मुक्ति.
Good News For 3 Zodiac Sign: शनि देव जब भी राशि बदलते हैं तो किसी को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाती है तो किसी को शनि ढैय्या से. साल 2021 में शनि ने अपनी राशि नहीं बदली थी. लेकिन 2022 में शनि अपनी राशि बदलेंगे. बता दें कि शनि को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है. ज्योतिष अनुसार इस ग्रह का गोचर एक अहम घटना मानी जाती है. जानिए शनि किस राशि में करने जा रहे हैं प्रवेश और किन राशि वालों को शनि के प्रकोप से मिलेगी मुक्ति.
शनि की दशा से इन्हें मिलेगी मुक्ति: शनि 29 अप्रैल 2022 में मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश कर जायेंगे. इस राशि में शनि के प्रवेश करते ही धनु राशि वालों को शनि की साढ़े साती से छुटकारा मिल जाएगा. वहीं मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिलेगी. इन तीनों ही राशियों के लिए 2022 खास रहेगा. शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलते ही आपके रूके हुए कार्य तेज गति से पूरे होने लगेंगे. धन प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे. आपकी सोई हुई किस्मत जागेगी. धन प्राप्ति के प्रबल योग बनते दिखाई दे रहे हैं. कुल मिलाकर आपकी टेंशन कम होगी.
