
इन 2 दिग्गजों में लगी भारत का नया कोच बनने की जंग, एक का नाम सुन Virat Kohli होंगे परेशान!
Zee News
टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को एक नया कोच और नया कप्तान मिलने वाला है. ऐसे में बीसीसीआई कई दिग्गजों से इस वक्त चर्चा कर रहा है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया में अक्टूबर-नवंबर के महीने में कुछ बड़े बदलाव होने तय हैं. पहले तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी20 टीम की कप्तानी छोड़ेंगे उसके बाद टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री अपने पद से हटने वाले हैं. ऐसे में टीम को एक नए कप्तान के साथ-साथ नया कोच भी मिलेगा. इस वक्त बीसीसीआई ने दो दिग्गज खिलाड़ियों से भारत का नया कोच बनने की बात चलाई है.
बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव करने के बारे में सोच रहा है. दरअसल इस वक्त टीम इंडिया के कोच के लिए बीसीसीआई कई दिग्गज खिलाड़ियों से बात कर रहा है. इन दिग्गजों में एक नाम पूर्व खिलाड़ी और टीम इंडिया के पहले कोच रहे अनिल कुंबले और दूसरे दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण हैं.
