
इन राज्यों में 9 जनवरी तक होगी बारिश, IMD ने की भविष्यवाणी
Zee News
Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 जनवरी तक बारिश का अनुमान जताया है.
नई दिल्ली: Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 जनवरी तक बारिश का अनुमान जताया है. इसे लेकर मौसम विभाग ने जानकारी साझा की है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अगल 6-7 दिनों के दौरान शीतलहर के आसार नहीं बन रहे हैं, जबकि 9 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश की संभावना है.
आईएमडी ने कहा, "निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तरों में पश्चिमी विक्षोभ के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है. इसके प्रभाव में, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान में निचले क्षोभमंडल स्तरों पर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बना है. वहां उत्तर पश्चिम भारत में अरब सागर से नमी आ रही है और अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है."
More Related News
