
इन दो क्रिकेटर्स पर ICC ने लगाया 8 साल का बैन, एक ने अपने देश की ओर से लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
NDTV India
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो क्रिकेटरों मोहम्मद नावीद और शैमान अनवर बट (Mohammad Naveed and Shaiman Anwar) पर 2019 टी20 विश्व कप क्वालीफायर में कथित तौर पर मैच फिक्स करने की कोशिश के आरोप में 8 साल का प्रतिबंध लगा दिया
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो क्रिकेटरों मोहम्मद नावीद और शैमान अनवर बट (Mohammad Naveed and Shaiman Anwar) पर 2019 टी20 विश्व कप क्वालीफायर में कथित तौर पर मैच फिक्स करने की कोशिश के आरोप में 8 साल का प्रतिबंध लगा दिया. इन दोनों खिलाड़ियों पर यह प्रतिबंध 16 अक्टूबर 2019 से प्रभावी होगा जब इन पर मैच फिक्सिंग और आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियम को तोड़ने का आरोप लगा था. पूर्व कप्तान 33 साल के नावीद ने यूएई के लिए 39 एकदिवसीय और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जबकि शैमान अनवर ने 40 एकदिवसीय और 32 टी20 मैच खेले हैं. आईसीसी (ICC) से जारी विज्ञप्ति में आईसीसी ‘इंटिग्रिटी यूनिट' के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, ‘‘ मोहम्मद नावीद और शैमान अनवर ने शीर्ष स्तर पर यूएई का प्रतिनिधित्व किया है.More Related News
