
इन छुट्टियों में करें बनारस, सारनाथ और प्रयागराज की सैर, IRCTC लेकर आया है सस्ता टूर प्लान
Zee News
इन छुट्टियों में आप कहीं घूमने की प्लानिंग बना सकते हैं. IRCTC प्रयागराज, सारनाथ और वाराणसी की यात्रा के लिए बेहद शानदार टूर पैकेज ऑफर कर रहा है. इस टूर पैकेज को IRCTC जय काशी विश्वनाथ गंगे नाम दिया गया है.
नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में लोगों के पास खूब जमकर छुट्टियां भी रहेंगी. इन छुट्टियों में आप कहीं घूमने की प्लानिंग बना सकते हैं. IRCTC प्रयागराज, सारनाथ और वाराणसी की यात्रा के लिए बेहद शानदार टूर पैकेज ऑफर कर रहा है. इस टूर पैकेज को IRCTC जय काशी विश्वनाथ गंगे नाम दिया गया है. आप इन त्योहारों की छुट्टियों में परिवार के साथ इस टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं.
टूर प्लान
More Related News
