)
इन गंदी आदतों के कारण लिवर में जमता है फैट, कभी भी बन सकते हैं Fatty Liver का शिकार
Zee News
Fatty Liver: लिवर में काफी मात्रा में फैट जमने के कारण फैटी लिवर की समस्या होती है. आजकल ये मुसीबत काफी लोगों के गले पड़ी है. बता दें कि लाइफस्टाइल से जुड़ी ये आदतें फैटी लिवर की समस्या को बढ़ाती हैं.
नई दिल्ली: Fatty Liver: आज के समय में फैटी लिवर की समस्या काफी बढ़ गई है. खासतौर से युवाओं में ये परेशानी ज्यादा देखी जा रही है. लिवर में फैट जमने के कारण ये सही से फंक्शन नहीं कर पाता है. समय पर फैटी लिवर का इलाज न करने से ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इन खराब आदतों के कारण फैटी लिवर की समस्या होती है.
More Related News
