
इतनी बड़ी हो गई है 'सोनपरी' की 'फ्रूटी', 21 साल बाद पहचान पाना है मुश्किल
ABP News
90 के दशक का पॉपुलर टीवी सीरियल 'सोनपरी' तो आपको याद ही होगा. इस टीवी शो से जुड़े कलाकार दर्शकों के बीच काफी मशहूर हुए थे जिनमें से एक किरदार था 'फ्रूटी' का जिसे तन्वी हेगड़े ने निभाया था....
साल 2000 में स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल 'सोनपरी' उस वक्त बच्चों से लेकर बड़ो तक के बीच काफी पॉपुलर था. 'सोनपरी' और 'फ्रूटी' के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया, मगर क्या आप जानते हैं सोनपरी की वो छोटी सी 'फ्रूटी' अब काफी बड़ी हो चुकी है. A post shared by Tanvi Hegde Fans Club (@tanvifansclub)More Related News
