
इज़राइल के हमले में बच्चों और महिलाओं समेत 26 फ़लस्तीनी नागरिकों की मौत
The Wire
यरुशलम के यहूदी और मुस्लिम लोगों के पवित्र स्थल अल-अक्सा मस्जिद परिसर में इज़राइली सुरक्षा बलों और फ़लस्तीनी नागरिकों के बीच टकराव और फ़लस्तीनी तथा इज़राइली सुरक्षा बलों के संघर्ष के बाद ये घटनाक्रम हुआ है. हिंसा का कारण यरुशलम पर फ़लस्तीन और इज़राइल दोनों द्वारा दावा जताना है.
गाजा सिटी (गाजा पट्टी): इजराइल ने मंगलवार सुबह फलस्तीन के गाजा क्षेत्र () की ओर हवाई हमले किए और एक इमारत को निशाना बनाया, जिसमें कथित तौर पर हमास के चरमपंथी रहते थे. इन हमलों में सीमा पर स्थित दो सुरंगों को भी निशाना बनाया गया, जिन्हें चरमपंथियों ने खोदा था. वहीं हमास तथा अन्य हथियारबंद समूहों ने भी इजराइल की ओर अनेक रॉकेट दागे. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम सीमापार लड़ाई शुरू हो गई थी, जिसमें नौ बच्चों समेत 26 फलस्तीनी मारे गए. ज्यादातर की मौत हवाई हमलों के कारण हुई. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा के गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किदरा ने बताया कि 26 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. इनमें नौ बच्चे और एक महिला गाजा में मारे गए. इनके अलावा 122 लोग घायल हुए थे.More Related News
