इजरायल-गाजा तनाव जारी, 17 बच्चों समेत 83 फिलिस्तीनियों की मौत
The Quint
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि तनाव शुरू होने के बाद से, 83 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, 487 घायल हुए हैं.The health ministry in Gaza said in a short text message sent to reporters that since the start of tension on Monday, 83 Palestinians were killed,
गाजा पट्टी में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव गुरुवार को भी जारी रहा, जबकि हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि घिरे तटीय क्षेत्र में मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है. गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को तनाव शुरू होने के बाद से, 83 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिसमें 17 बच्चे और सात महिलाएं शामिल हैं. 487 घायल हुए हैं.समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को इजराइली हवाई हमलों में मारे गए हमास के सशस्त्र विंग के नौ लोगों के अंतिम संस्कार में फिलिस्तीनी शामिल हुए. फिलिस्तीनी झंडों और हमास के हरे झंडों से लदे शवों को अपने कंधे पर लादकर ले जाते समय, मातम करने वालों ने नारे लगाए जो गाजा पट्टी में विद्रोहियों को उनकी हत्या का बदला लेने के लिए कह रहे थे. रात भर और गुरुवार की सुबह, हमास के सशस्त्र विंग के आतंकवादियों और अन्य छोटे समूहों ने गाजा से मध्य और दक्षिणी इजरायल में रॉकेटों की बौछार जारी रखी.सोमवार को गाजा के आतंकवादियों ने इजरायल में 1,600 से अधिक रॉकेट दागे, जबकि इजरायली सेना ने कहा कि उसने गाजा के आतंकवादियों की सुविधाओं और चौकियों के 600 से अधिक ठिकानों पर हमला किया. गाजा पट्टी में स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने कहा कि बढ़ते तनाव को समाप्त करने और दोनों पक्षों के बीच एक समझौता करने के लिए क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News