
इजराइल में फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में केरल की महिला की मौत, घरेलू सहायिका का करती थी काम
ABP News
इजराइल में केरल की एक महिला की मंगलवार को कथित रूप से एक फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में मौत हो गई. परिवार के सदस्यों ने बताया कि अश्केलोन शहर में 31 वर्षीय सौम्या के घर पर रॉकेट गिरा. जिसमें इसकी मौत हो गई.
इडुक्कीः इजराइल में काम करने वाली केरल की एक महिला की मंगलवार को कथित रूप से एक फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में मौत हो गई. उसके परिवार के सदस्यों ने यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अश्केलोन शहर में 31 वर्षीय सौम्या के घर पर रॉकेट गिरा, जब वह शाम को वीडियो कॉल पर केरल में अपने पति संतोष से बात कर रही थी. वीडियो कॉल पर हो रही थी बातMore Related News
