इजराइल की जारहियत पर इस्लामिक मुल्कों में हलचल, सऊदी व तुर्की समेत कई मुल्क हुए सख्त
Zee News
हमास और इजराइली झड़प के दरमियान सऊदी अरब, तुर्की, ईरान, पाकिस्तान, कुवैत और खलीज के कई मुल्कों ने इजराइली कार्रवाई की सख्त मज़म्मत की है.
यरूशलम: सऊदी अरब के वज़ारते खारिजा ने यरुशलम से फ़लस्तीनी परिवारों के निकालने की इजराइली मंसूबो को ख़ारिज कर दिया है. मंगलवार को सऊदी अरब के वज़ारते खारिजा ने इजराल की मज़म्मत करते हुए अपने बयान में कहा, ''अल-अक़्सा मस्जिद की तकद्दुस और नमाज़ियों पर इसराली बलों ने खुला हमला किया है.'' | The Ministry of Foreign Affairs condemns in the strongest terms the blatant attacks carried out by the Israeli occupation forces against the sanctity of , and for the security and safety of worshipers. President held separate phone calls with President of Palestine Mahmoud Abbas and Head of Hamas Political Bureau Ismail Haniyeh. strongly condemns airstrikes in via सऊदी अरब ने बैनल अक्वामी बिरादरी से अपील की है कि इस टकराव के लिए इजराइल को ज़िम्मेदार ठहराया जाए और उसे फौरन इसे रोका जाए. सऊदी अरब ने कहा कि इस टकराव में बैनल अक्वामी क़ानूनों की खिलाफवरज़ी हो रही है. — Turkish Presidency (@trpresidency) — APP (@appcsocialmedia)विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के विजन को पेश किया. साथ ही कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने ईरान-इजरायल युद्ध पर भी बयान दिया और कहा कि इन दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष पर मोदी सरकार की पैनी नजर है. साथ ही उन्होंने मणिपुर में चल रहे संघर्ष पर भी विचार प्रकट किया.
Abhinav Arora: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा के लिए कही बड़ी बात, बोले- बहुत मूर्ख लड़का है...
Swami Rambhadracharya Abhinav Arora Viral Video: स्वामी रामभद्राचार्य और अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें स्वामी रामभद्राचार्य अभिनव को मंच से नीचे उतरने के लिए कह रहे हैं. अब इस पर स्वामी रामभद्राचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को रैली के दौरान हमला किया गया. वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल पर हमले को कोशिश का बड़ा आरोप लगाया. AAP ने कहा कि दिल्ली में विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान बीजेपी के गुंडों ने हमला किया. भाजपा के गुंडे अरविंद केजरीवाल के पास तक पहुंचे. पुलिस ने भाजपा के गुंडों को नहीं रोका.