
इंस्टाग्राम ठीक से नहीं चला पाते बिग बी, फोटो शेयर में करनी उठानी पड़ी मशक्कत, खुद बताया- चौथी बार में मिली कामयाबी
ABP News
दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि, वह एक ही तस्वीर शेयर करना चाहते थे लेकिन ऐसा करने में उन्हें दिक्कत आ रही थी. उन्होंने अपने फैंस को भी इस बारे में जानकारी दी.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय समय पर फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बार एक चार तस्वीरें कीं. हालांकि, इन तस्वीरों को शेयर करते समय उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ा. दरअसल, महानायक अपने इंसटाग्राम पोस्ट को लेकर कन्फ्यूज हो गए, जिसे सही करने के लिए उन्हें कई बार पोस्ट करना पड़ा. अमिताभ ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि, वह एक ही तस्वीर शेयर करना चाहते थे लेकिन ऐसा करने में उन्हें दिक्कत आ रही थी. उन्होंने अपने फैंस को भी इस बारे में जानकारी दी. पहली तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ये ओरिजनल था. फिर हमारे जो इएफ हैं, उन्होंने इसको लेकर एक और तस्वीर बनाई है. वो डाल रहा हूं इसके बाद." अमिताभ ने एक फूल साइज फोटो शेयर की थी, जिसमें वह रेड एंड ब्लैक स्वैट शर्ट में नजर आ रहे हैं.More Related News
