
इंसानों के कारनामों ने खतरनाक कोरोना वायरस को फैलाने वाले चमगादड़ों को दिया ठिकाना : स्टडी
NDTV India
नए अध्ययन में जमीन के बदलते इस्तेमाल और अन्य वजहों का जिक्र किया गया है, जिसने चमगादड़ों (Horseshoe bats ) के लिए अनुकूल ठिकाने तैयार किए. ये क्षेत्र पश्चिमी यूरोप से दक्षिणपूर्व एशिया तक फैले हैं.
दुनिया में जमीन के इस्तेमाल में हो रहा तेजी से बदलाव, वन क्षेत्रों में बिखराव, कृषि क्षेत्र के विस्तार और मवेशियों के एक जगह पर बड़े-बड़े फार्महाउस जैसे कारणों से दुनिया भर में कई प्रकार के कोरोनावायरस (coronaviruses) के वाहक चमगादड़ों का दबदबा बढ़ता जा रहा है. इससे कोरोनावायरस के नए हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं. इस कारण ये बीमारी चमगादड़ों (Horseshoe bats) से इंसानों तक फैलने का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी (University of California), मिलान यूनिवर्सिटी और न्यूजीलैंड की मैसी यूनिवर्सिटी के संयुक्त अध्ययन में शोधकर्ताओं ने ये नतीजा निकाला है.More Related News
