)
इंडोनेशिया को 2 हिस्सों में बांटती है ये अदृश्य सीमा, समुद्र में तैरती मछलियां भी नहीं कर सकतीं पार
Zee News
Wallace Line: दुनिया की यह अदृश्य और सबसे अनोखी रेखा इंडोनेशिया के दो द्वीपों बाली और लंबोक के बीच में स्थित है. इन दोनों जगहों के बीच करीबन 35km चौड़ी एक सीमा है, जो आसमान, धरती और समुद्र पर रहने वाले जीवों को काफी प्रभावित करती है.
नई दिल्ली: Wallace Line: सीमाएं इंसान को एक तरफ बांधकर रखती हैं. कुछ सीमाएं तो इंसान पार कर जाता है, लेकिन कुछ को पार करना किसी के बस में नहीं होता है. खासतौर पर जब बात प्रकृति की हो. हम आज आपको बताएंगे एक ऐसी अदृश्य सीमा के बारे में, जो प्रकृति की ओर से भी खींची गई है. इसे हम या आप पार करने की कोशिश भी नहीं कर सकते हैं.
More Related News
