
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, Shubman Gill होंगे बाहर
Zee News
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है.
नई दिल्ली: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ World Test Championship के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अब इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अज्ञात अंदरूनी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह अभिमन्यु मिथुन को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है जो अभी ‘स्टैंड बाई’ हैं. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गिल को चार अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज से पूर्व ऑपरेशन करवाने की जरूरत है या नहीं.More Related News
