आख़िर कबूतरों से सैटेलाइट ब्रॉडबैंड को ख़तरा क्यों है?
BBC
अब कई कंपनियां पृथ्वी की निचली कक्षा में तेज़ी से घूमने वाले सैटेलाइट के ज़रिए तेज़ इंटरनेट सेवा देने की कोशिशों में जुटी हैं. स्पेसएक्स की स्टारलिंक कंपनी ऐसी ही सेवा देने में जुटी है.
प्रोफ़ेसर एलन वुडवर्ड कहते हैं, "यह वाक़ई में बहुत अच्छा रहा. हालांकि मैंने कई बार कुछ सेकंड या इससे कुछ लंबी रुकावटें देखीं." प्रोफ़ेसर एलन वुडवर्ड ब्रिटेन के सरे विश्वविद्यालय के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ हैं. अंतरिक्ष उद्यमी एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक की नई सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा के बारे में उन्होंने ये जानकारी दी है. इंटरनेट में आ रही रुकावटों पर उन्होंने कहा कि उनकी राय में यह "शरारती कबूतरों" के चलते हुआ था, जो "डिश पर बैठने के आदी हो चुके हैं." भूरे रंग का छोटा डिश जो उनके किचन की छत पर लगा है, वह उत्सुक कबूतरों के लिए नहाने वाला आधुनिक बाथ टब जैसा दिखता है. स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सिस्टम के लिए यह डिश ही पृथ्वी वाला छोर है. प्रो. वुडवर्ड कहते हैं कि ऐसे स्थान पर जहां फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन एक 'सपना' हो, वहां उन्हें 'लो अर्थ ऑर्बिट' सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सिस्टम के बीटा टेस्टर में से एक होने की खुशी है.More Related News