
"आसान नहीं होता..." : राहुल गांधी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्रियों समेत कई प्रमुख नेता ने दी बधाई
NDTV India
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को 51 साल के हो गए. उनके जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस और कई अन्य दलों के प्रमुख नेताओं उन्हें बधाई दी. कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है, हालांकि इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘सेवा दिवस’ मनाते हुए जरूरतमंद लोगों को राशन, मेडिकल किट और मास्क बांटें.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज यानी 19 जून को जन्मदिन है. राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी किसी तरह का जश्न नहीं मनाने का आग्रह किया गया. हालांकि, इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘सेवा दिवस' मनाते हुए जरूरतमंद लोगों को राशन, मेडिकल किट और मास्क बांटें. राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर कई नेताओं ने बधाई दी है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई प्रमुख नेताओं ने बधाई दी.More Related News
