)
आसमान का नया शिकारी, Helsing का CA-1 Europa का खौफनाक अवतार; AI और घातक हथियारों से होगा लैस
Zee News
Uncrewed Combat Air Vehicle CA-1 Europa: जर्मन डिफेंस स्टार्टअप Helsing ने अपने नए Uncrewed Combat Air Vehicle CA-1 Europa के मॉडल को पेश कर दिया है. यह ड्रोन अमेरिकी और ऑस्ट्रेलियाई MQ-28 Ghost Bat जैसा दिखता है. 2027 में इसके पहली उड़ान भरने की योजना बनाई गई है.
Uncrewed Combat Air Vehicle CA-1 Europa: Helsing कंपनी का ऐसा कहना है कि CA-1 Europa में एडवांस्ड AI तकनीक लगी होगी. यह अकेले झुंड में या फिर फाइटर जेट्स के साथ मिलकर मिशन को पूरा करने में सक्षम होगा. कंपनी का लक्ष्य है कि यह ड्रोन 2031 से पहले ऑपरेशनल सर्विस में लाया जा सके.
More Related News
