
आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन एन्जॉय कर रही हैं रिटायरमेंट, अंडमान में सेलिब्रेट कर रही हैं वेकेशन
ABP News
फिल्ममेकर तनुज गर्ग ने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन की एक तस्वीर शेयर की है. ये तीन एक्ट्रेस अंडमान में वेकेशन सेलिब्रेट कर रही हैं. इन तीनों को साथ देखकर फिल्म 'दिल चाहता है' कि याद आती है.
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन के दोस्ती बहुत ही खास है. तीनों की दोस्ती को लगभग 50 साल से ज्यादा हो गया है. फिल्ममेकर तनुज गर्ग ने इन तीनों एक्ट्रेस की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. इस तस्वीर में तीनों एक बोट में बैठे हैं. ये तीनों लिजेंड अंडमान में एक साथ वेकेशन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस तस्वीर में आशा पारेख लाल टॉप और ब्लैक पैंट में दिखा रही हैं, जबकि हेलेन सफेद टॉप के साथ मस्टर्ड कलर का टॉप पहना हुआ है. वहीदा रहमाना ने हल्के नीले रंग के टॉप के साथ डार्क डेनिम पहना हुआ है. इस तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि ये एक्ट्रेस काफी अच्छे से जानती हैं कि लाइफ को किस तरह एन्जॉय करना चाहिए. ये तीनों एकदम 'दिल चाहता है' जैसी फीलिंग्स को दिखा रही हैं.More Related News
