आर्यन खान ड्रग्स केस में NCB के गवाह KP गोसावी को पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया
The Quint
KP Gosavi: पुणे पुलिस ने आर्यन खान के ड्रग्स मामले में एनसीबी के गवाह केपी गोसावी को हिरासत में लिया है. Pune Police has detained KP Gosavi, NCB's witness in Aryan Khan's drugs case.
आर्यन खान ड्रग्स केस में NCB के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पुणे पुलिस ने 2018 के एक धोखाधड़ी मामले में गोसावी को हिरासत में लिया है.ADVERTISEMENTक्रूज शिप ड्रग्स मामले में NCB के स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. गोसावी की पिछले कुछ दिनों से मुंबई पुलिस तलाश कर रही थी.इससे पहले खबरें आ रही थीं कि गोसावी 25 अक्टूबर की रात लखनऊ में सरेंडर करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.ड्रग्स पार्टी से जुड़ी रेड में गवाह प्रभाकर सेल ने NCB पर सादे कागज पर हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रभाकर ने कहा है कि इस मामले में NCB की ओर से गवाह बने केपी गोसावी ने शाहरुख खान से आर्यन खान की रिहाई के लिए 25 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश की थी. उसने NCB के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि वानखेड़े को 8 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था.(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...
