
आर्यन के समर्थन में आए जावेद अख्तर, कहा- 'लोगों को आप पर कीचड़ उछालने में मजा आता है'
Zee News
आर्यन के समर्थन में जावेद अख्तर ने कहा, हाई प्रोफाइल लोगों को नीचे गिराने में मजा आता है. अगर आपको कोई नहीं जानता, तो आप पर पत्थर उछालने का किसी के पास वक्त नहीं है?’
मुंबई: गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कहा कि अपने ‘हाई प्रोफाइल’ मिजाज के कारण हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री जांच के दायरे में है और उसे इसकी 'कीमत' चुकानी पड़ती है. जावेद अख्तर का यह बयान ऐसे समय आया है जब क्रूज शिप से ड्रग केस में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी को लेकर बॉलीवुड और इसके सेलिब्रेटी की लाइफस्टाइल चर्चा में है.
सोशल मीडिया पर आवाज उठाने वाले ऐसे कई लोग हैं, जिनका मानना है कि आर्यन खान (Aryan Khan) के खिलाफ यह मामला सिर्फ फिल्मी जगत को निशाना बनाने के उद्देश्य से दर्ज किया गया है. यह पूछने पर कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि बॉलीवुड को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, अख्तर ने पत्रकारों से कहा, ‘फिल्मी इंडस्ट्री को हाई प्रोफाइल होने के नाते यह कीमत चुकानी पड़ती है. जब आप हाई प्रोफाइल होते हैं तो, लोगों को आपको नीचे गिराने और आप पर कीचड़ उछालने में मजा आता है. अगर आपको कोई नहीं जानता, तो आप पर पत्थर उछालने का किसी के पास वक्त नहीं है?’
