आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI ने सिविल सेवा दंपति के ठिकानों पर छापेमारी की
NDTV India
सीबीआई ने यह छापेमारी 5.5 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति कथित तौर पर जमा करने को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद की. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने शुक्रवार को 1989 बैच के सिविल सेवा दंपति अलका और अमित जैन के परिसरों में शुक्रवार को छापेमारी की. सीबीआई ने यह छापेमारी 5.5 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति कथित तौर पर जमा करने को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद की. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि ये छापेमारी जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में की गई. अलका जैन एक आईआरएस अधिकारी हैं और अमित जैन एक आईआरईएस अधिकारी हैं.More Related News